Saraikela: सरायकेला जिला के कांड्रा स्थित वन विश्रामागार में डुमरा पंचायत के मुखिया पीओ हांसदा के सौजन्य से मांझी बाबा ग्राम प्रधान का मिलन समारोह सह वन भोज आयोजित हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के मंत्री चंपाई सोरेन शामिल हुए।
चंपाई सोरेन, मंत्री
मिलन समारोह में दूरदराज से आए माझी बाबा एवं ग्राम प्रधान ने इस तरह के आयोजन कि सराहना की वही कार्यक्रम में उपस्थित माननीय मंत्री चंपाई सोरेन ने माझी बाबा व ग्राम प्रधानों को अपने क्षेत्र के विकास पर ध्यान देने की अपील की। मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से परस्पर संबंधों में मजबूती आती है. मौके पर मंत्री ने माझी बाबा और ग्राम प्रधानों के साथ क्षेत्र के विकास पर चर्चा भी की. साथ ही नव वर्ष में नए संकल्प के साथ बेहतर काम करने की भी बातें. कही इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सचिव कृष्णा बास्के, रामदास टुडू, प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष राम हांसदा, मुखिया पीओ हांसदा, कांड्रा पंचायत के शंकर सिंह, पंचायत सचिव जवाहर लाल मंडल, वीएलडब्ल्यू प्रशांत दा, ग्राम प्रधान दिलीप मंडल, लखिन्द्र माझी, मनसा मांझी, गौतम महतो, भादो मांझी समेत बड़ी संख्या में मांझी बाबा और ग्राम प्रधान मौजूद रहे।