CHANDIL: चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरीगोड़ा निवासी ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े दिलीप महतो के लापता होने के बाद आक्रोशित होकर NH-33 जाम करने के आरोप में चांडिल पुलिस ने समाजसेवी खगेन महतो, हिक्किम चंद्र महतो समेत 22 नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने 150 अज्ञात के विरुद्ध भी मामला दर्ज किया है।
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि ट्रांसपोर्टर दिलीप महतो के लापता होने पर 11 जनवरी की सुबह NH-33 आसनबनी में लोगों ने सड़क जाम कर आक्रोश प्रदर्शन किया था. जिसमें कार्रवाई करते हुए सड़क जाम करने के आरोप में समाजसेवी खगेन महतो, समाजसेवी हिकिम चंद्र महतो, विष्णु कुमार, संटू महतो, मनोज महतो, भूतन महतो, केशव आदित्य, प्रह्लाद महतो, मधुसुदन दास, चुका महतो, झाड प्रमाणिक, चंदन राय, विश्वजीत महतो, तारकनाथ महतो, विभूति महतो, प्रदीप महतो, खिरोद महतो, खुदु महतो, देव गोराई, नगेन महतो समेत 22 नामजद और 150 से दो सौ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.इधर केस दर्ज होने पर समाजसेवी खगेन चंद्र महतो ने कहा कि वह सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे थे बावजूद इसके इन पर केस दर्ज किया गया है। बता दें कि ट्रांसपोर्टर दिलीप महतो व्यवसाय में तनाव के चलते लापता होकर हावड़ा और फिर धालभूमगढ़ अपने चचेरे भाई के घर चले गए थे जिन्हें पुलिस ने सकुशल बरामद किया था।