Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला ममुख्यालय चाईबासा स्थित परिसदन भवन में झामुमो प० सिंहभूम जिला समिति ने जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव के अध्यक्षता में 24 जनवरी को जिला मुख्यालय चाईबासा के खूंटकट्टी मैदान में सम्पन्न मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम का समीक्षा किया.
समीक्षा बैठक में उपस्थित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को अपने आप में ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बताया. खतियान आधारित स्थानीय नीति समेत अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने के अलावा हेमंत सरकार द्वारा झारखंडी जनभावना के अनुरूप अनेकों निर्णय लिए जाने का असर खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम में साफ तौर पर दिखाई पड़ा है. खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम के तहत राज्य के ऊर्जावान और यशस्वी मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के जिला आगमन को लेकर पूरे जिला में लोगों के बीच खासा उत्साह देखा गया. कार्यक्रम में पूरे जिला से लोगों का हूजूम उमड़ पड़ा था. खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक जो संदेश देना चाहते थे, झामुमो उसमें हम पूरी तरह से सफल रहा है.
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा कोल्हान में अपना राजनीतिक जमीन तलाशने का प्रयास कर रही थी लेकिन खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से कोल्हान के लोगों ने भाजपा को स्पष्ट संदेश देने का काम किया है कि कोल्हान में उसकी दाल नहीं गलने वाली है. कोल्हान की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं ने खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम में यह संकल्प लिया है कि 2024 में कोल्हान को फिर से भाजपामुक्त बनाएंगे, लोकसभा समेत कोल्हान के सभी विधानसभा सीटों पर फिर से झामुमो महागठबंधन का कब्जा होगा. कार्यक्रम की आपार सफलता के लिए झामुमो जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव ने झामुमो जिला समिति और जिला में पार्टी के सभी विधायकों समेत तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं को हृदय से धन्यवाद दिया. उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन, जिला पुलिस बल और प्रेस मीडिया के साथियों का भी हृदय से आभार जताया.
बैठक में विधायक दीपक बिरुवा, विधायक निरल पुरती, जिला सचिव सोनाराम देवगम, झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो, जिला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य, दीपक कुमार प्रधान, योगेन्द्र नाथ बिरुवा, जिला कोषाध्यक्ष सुभाष बनर्जी जिला संगठन सचिव, चम्बरु जामुदा, जिला संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिरका, डोमा मिंज, इजहार करीम राही, केन्द्रीय सदस्य अभिषेक सिंकु, प्रखंड अध्यक्ष सतीश सुण्डी, लखन हेम्बरोम, संजय हासदा, राजेश पिंगुवा, प्रेम मुंडरी, विश्वनाथ बाड़ा, ताराकान्त सिजुई, मनोज लागुरी, महेंद्र तिरिया, अजीत कुंकल, गोकुल पोलाई, मो० मोजाहिद समेत अन्य उपस्थित थे.