Chaibasa:- भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के द्वारा पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जंगलों में आईडी बम लगाने वाले 3 सहयोगियों को पुलिस को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पुलिस ने पूछताछ कर सारी कार्रवाई पूरी कर तीनों को जेल भेज दिया है.
चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ 60 BN केजी COY, JJ 25 एवं CRPF के BDDS टीम के संयुक्त अभियान के दौरान ईचाहातु से इचागोड़ा जाने वाली जंगली रास्ते गुटुसाई टोला के समीप पगडंडी पर भाकपा माओवादी नक्सली संगठन द्वारा लगाये गये 10 आईईडी बम को निकाल कर यथा स्थान विनष्ट किया गया था. जिसके संदर्भ में गोईलकेरा थाना में 13 दिसंबर 2022 को मामला दर्ज किया गया था. जिसमे संलिप्त व्यक्तियो की गिरफ्तारी एंव कांड के उदभेदन के लिए अधीक्षक आशुतोष शेखर के द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया. काण्ड के अप्राथमिकी अभियुक्त बान्डई पुर्ति उर्फ उर्फ संजय पुर्ति उम्र 26 वर्ष, कोना पुर्ति उम्र 30 वर्ष, कोना पुर्ति उम्र करीब 45 वर्ष, तीनों गोईलकेरा के गितिलिपी चौक से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
एक नाबालिग को भगाने के मामले में भी एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया कर भेज दिया है.