सरायकेला: जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित ऑटोक्लस्टर में इंडोमैक बिजनेस सॉल्यूशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय की 2 बी इंडस्ट्रीयल मशीनरी एंड इंजिनियरींग एक्सपो का शुभारम्भ सरायकेला खरसावाँ के उपायुक्त अरवा राज कमल द्वारा किया गया ।तीन दिवसीय एक्सपो में आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र समेत देश विदेश की 125 से भी अधिक कंपनियां शिरकत कर रही हैं।
Video
एक्सप्रो उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होते हुए सरायकेला डीसी अरवा राजकमल ने कहा कि तीन दिवसीय एक्सपो आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा उन्होंने बताया कि इस एक्सपो में स्थानीय 25 से भी अधिक उद्योग शामिल हो रहे हैं जिन्हें बेहतर प्लेटफार्म प्राप्त होगा। उपायुक्त ने कहा कि तीन दिवसीय इस एक्सपो में आदित्यपुर समेत जमशेदपुर और कोल्हान क्षेत्र के सभी उद्योगों को आमंत्रित किया जाएगा ताकि मशीनरी के क्षेत्र में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से उद्योग धंधे अपडेट हो सके उपायुक्त ने कहा कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि इस प्रकार के बड़े आयोजन यहां आयोजित हो रहे हैं मौके परआदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के प्रबंध निदेशक एस एन ठाकुर, एसिया के अध्यक्ष संतोष खेतान पूर्व एशिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल सहित सीआईआई और एसिया के अन्य मेम्बरों के अलावा जाने-माने लोगों मौजूद रहे
तीन दिवसीय एक्सपो में 500 करोड़ बिजनेस का अनुमान
इस एक्सपो में देशभर से करीब 15000 विजिटरों के आने की संभावना है एवं करीब 500 करोड़ से भी अधिक के व्यवसाय की आशा है। यह एक्सपो शहर के सभी लघु एवं मध्यम उद्योगो के लिये अनेक अवसर प्रदान करेगा। इस इंडो मेक एक्सपो में विजिटर्स को इंडस्ट्रीयल आटोमेशंस, मशीन टूल्स, बियरिंग, स्विचगियर, गियर्स एवं पंप, वेल्डिंग उपकरण, मटेरियल हेडेलिंग इक्विपमेंट, हैंड टूल्स, पावर टूल्स, कटिंग टूल्स, कंसट्रक्शन्स मशीनरी, प्री इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन, सीएनसी मशीन्स, इंजीनियरिंग फेब्रिकेशन, मिजरिंग इक्विपमेंट, लेजर टेक्नोलॉजी, हाइड्रोलिक्स न्यूमैटिक उपकरणों एवं अन्य उपकरणों के बारे में विस्तृत जानकारी तथा इन प्रोडक्ट्स को रूबरू देखने व समझने का मौका मिलेगा। यहां पर उन उपकरणों की बुकिंग पर डिस्काउंट भी दिया जायेगा, जिसका लाभ विजिटर्स एवं उद्योगपति उठा सकते है। जमशेदपुर एक औद्योगिक क्षेत्र के रूप में सारे देश में अपनी पहचान बना चुका है, एवं यहाँ पर मध्यम एवं बड़े उद्योगो के लिये अपार संभावनाऐं है। इंडोमैक जमशेदपुर शहर की औद्योगिक जरूरतों को पूरा करने में एक महत्वपूर्ण कडी साबित होगा।