आदित्यपुर : एससी, एसटी, ओबीसी समन्वय समिति की ओर से संत शिरोमणी संत गाडगे की जयंती पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने का निर्णय लिया गया. इस श्रद्धांजलि सभा का आयोजन आदित्यपुर-2 के जागृति मैदान के समीप स्थित डॉ भीम राव अंबेदकर स्मारक स्थल पर मंच की संरक्षक श्रीमति शारदा देवी की अगुआई में किया गया.
google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0
पुरेन्द्र नारायण सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष
इस मौके पर भारी संख्या में एससी, एसटी, ओबीसी समन्वय समिति से जुड़े लोग शामिल हुए. इसमें राष्ट्रीय जनता दल के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव सह आदित्यपुर नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह के अलावा क्षेत्र के कई जाने-माने लोग शामिल रहे. इससे पूर्व बाबा साहेब के स्मारक स्थल पर पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि संत शिरोमणि संत गाडगे ने अपना पूरा जीवन स्वच्छता, चिकित्सका, धर्मशाला बनाने और समाज में फैले अंधविश्वास एवं कुरितियों को दूर करने में बीता दिया. उनका जन्म 23 फरवरी 1876 में महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव में हुआ था. जिस तरह वे जीवन पर्यंत समाज हित में काम करते रहे, उसका आज भी कोई सानी नहीं है. मौजूदा माहौल में भी बाबा संत गाडगे के विचारों से प्रेरणा लेते हुए एकजुट होकर समाज हित में सेवा भाव करने की जरुरत है. ताकि संत गाडगे के सपनों को साकार किया जा सके.
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर एससी, एसटी, ओबीसी समन्वय समिति के संयोजक पांडी मुखी के अलावा खिरोद सरदार, फुलेश्वर साव, रामजी शर्मा, दुर्गा राम बैठा, लक्ष्मण प्रसाद, महेन्द्र यादव, अधिवक्ता संजय कुमार, शैलेन्द्र कुमार फौजी, मनोज रजक, भोला रवानी, उमाशंकर राम, अरविंद कुमार पप्पू, डॉ धनंजय कुमार, सुरेश रजक, मदन रजक, प्रमोद रजक, वीरेन्द्र रजक, रीना देवी, सीमा देवी, ममता देवी, पिंकी देवी, सुलेखा देवी, पूनम देवी, रिंकू देवी, बरका एवं अवधेश रजक समेत काफी संख्या में मंच से जुड़े लोग उपस्थित थे.