Jamshedpur :- श्री टाटानगर गौशाला की आम सभा 2023 रविवार को सुबह निर्धारित समयानुसार 11 बजे शुरू की गई. उस समय कम उपस्थिति के कारण सभा को पुनः 10 मिनट बाद शुरू किया गया. दीप प्रज्वलन के द्वारा सभा का शुभारंभ किया गया. तत्पश्चात अध्यक्ष कैलाश सरायवाला ने उदबोधन प्रस्तुत किया.
सराय वाला ने अपने उद्बबोधन में उपस्थित सभी सदस्यों का अभिनंदन करते हुए गौशाला में हुए विकास कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी. तत्पश्चात पिछली आम सभा की कार्यवाही की संपुष्टि उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से की गई. गौशाला के महासचिव महेश गोयल ने सदस्यों के बीच अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कोषाध्यक्ष कैलाश चंद्र अग्रवाल के द्वारा ऑडिटेड आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया. जिसे उपस्थित सदस्यों द्वारा पास किया गया. उपस्थित सदस्यों के बीच साधारण सदस्यता पर चर्चा की गई. तत्पश्चात सदस्यों के विचार के अनुसार बहुमत द्वारा 5100 रुपए लेकर 5 वर्षों के लिए निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन द्वारा साधारण सदस्य बनाए जाने के लिए निर्णय लिया गया. आगामी सत्र के लिए प्रबंध समिति के चुनाव के बारे में मंच संचालक सह संयुक्त सचिव राजेश हरनाथका ने सदस्यों के बीच जानकारी प्रस्तुत की. मंचासीन ट्रस्ट मंडल के सदस्यों ने भी अपने विचार रखें एवं महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सहयोग दिया. जिनमें दिलीप गोयल ट्रस्टमंडल अध्यक्ष, संयोजक रामअवतार अग्रवाल सदस्य उमेश कांवटिया, अशोक भालोटीया एवं कमल अग्रवाल (कमल फार्मा) मंचासीन थे. अन्यान्य में यह चर्चा हुई एवं निर्णय लिया गया कि जो भी कार्यसमिति सदस्य इसकी बैठकों में 65 परसेंट उपस्थिति रखेंगे वे ही पुनः कार्यसमिति में प्रत्याशी हो सकते हैं. इसके अलावा जो साधारण सदस्य यदि पहली बार उम्मीदवारी कर रहे है तो कार्यसमिती के प्रत्याशी बन सकते है. 2 मिनट का मौन रखकर गौशाला के स्वर्गीय सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई. तत्पश्चात धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद सरायवाला ने दिया एवं सभा समाप्ति की घोषणा की गई. लगभग दो सौ उपस्थित सदस्यों ने प्रसाद ग्रहण किया. उसके बाद दोपहर दो बजे से चुनाव पदाधिकारी द्वारा चुनाव प्रक्रिया को संचालित किया गया.