सरायकेला: कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर स्थित नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड में कार्यरत स्थायी कर्मी राजू मंडल की मौत के बाद शनिवार को कंपनी प्रबंधन, जनप्रतिनिधि और यूनियन नेताओं के बीच चले वार्ता के बाद परिजनों को बतौर मुआवजा 15 लाख रुपए सहायता राशि देने पर सहमति बनी है.
कंपनी में मामले को लेकर कंपनी यूनियन के अध्यक्ष राम हांसदा के नेतृत्व में सहमती वार्ता बैठक आयोजित की गई. जिसमें यूनियन के दबाव के चलते प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को 15 लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति जतायी है. इसके अलावा 21 हज़ार रुपये मृत राजू मंडल के शव के दाह संस्कार के लिए भी परिजनों को दिया गया. यूनियन अध्यक्ष राम हांसदा ने बताया कि मृतक के दो पुत्रों के शिक्षा के लिए प्रबंधन द्वारा पांच-पांच लाख के दो फिक्स डिपाजिट किया जाएंगे. इसके अलावा पत्नी को स्थायी नौकरी के अलावा 5 लाख दिए जाएंगे. मुआवजा को लेकर कंपनी प्रबंधन, यूनियन नेताओं के समक्ष परिजनों के साथ लिखित एग्रीमेंट भी तैयार किया गया है. इस मौके पर मृतक के परिजनों के अलावा जिप सदस्य पिंकी मंडल, यूनियन सचिव तपन मंडल कंपनी जीएम जीडी बाजपेई के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।