Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले का चाईबासा नशे की गिरफ्त में आ चुका है. शहर के कई जगहों पर नशे का कारोबार चल रहा है. यही कारण है कि आज कमारहातु के लोगों ने मुफ्फसिल थाना में शिकायत कर नशेड़ियों पर अंकुश लगाने की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें :- http://हेमंत सोरेन आदिवासी होकर आदिवासियों को ठगने का काम कर रहे हैं – बड़कुंवर गागराई
शिकायत में यह कहा गया है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कमारहातु स्थित खदान के पास झाड़ी के ओट में हमेशा गंजा और ब्राउन शूगर के जद में शहर के युवाओं का जमावड़ा रहता है. चूंकि अब खदान के जलाशय में कमारहातु के मत्स्यजीवी सहयोग समिति के युवाओं का आवाजाही रहने से नशेड़ियों की परेशानी बढ़ गई है. इसलिए वे समिति के सदस्यों के साथ गाली गलौज पर उतर आते हैं. नशेड़ियों को रोकने के लिए मत्स्यजीवी सहयोग समिति की बैठक मुंडा बिरसा देवगम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुफ्फसिल थाना प्रभारी को लिखित सूचना देकर खदान परिसर में नशेड़ियों पर अंकुश लगाने की गुहार लगाई गई है.
इसे भी पढ़ें :- http://Saraikela accused arrested: युवक को आग से जलाने के प्रयास मामले के तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
बैठक में पंसस दीनबंधु देवगम, सुरजा देवगम, सोमय देवगम, सामु देवगम, सोना सिंह देवगम, राजेश देवगम, तुराम देवगम, विजय देवगम, तुलसी देवगम, सालुका देवगम, नारायण देवगम, राजेन देवगम, मोटाय देवगम, अरुण देवगम, बैजंती देवगम, महेंद्र देवगम, भानु देवगम आदि उपस्थित थे.