Chaibasa :- हो भाषा को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने की मांग को लेकर देशभर में भ्रमण कर रहे दो युवाओं को आदिवासी हो समाज युवा महासभा की टीम द्वारा जोर-दार नारा के साथ महासभा भवन हरिगुटू चाईबासा से रवाना किया गया. हो समाज की वर्षों पुरानी मांग के समर्थन में क्रांतिकारी युवा लक्ष्मण बिरुवा एवं जय हरि मार्डी एक मोटरसाईकिल में भारत देश के गुजरात राज्य से भ्रमण आरंभ किए हुए हैं.
महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ एवं उड़ीशा राज्य होते हुए झारखंड प्रवेश किये हैं. आदिवासी हो समाज युवा महासभा, आदिवासी हो समाज महासभा सहित विभिन्न आदिवासी संगठनों एवं राजनीतिक संगठन की ओर से मनोहरपुर गोईलकेरा, सोनुआ, चक्रधरपुर, चाईबासा में दोनों युवाओं को जोर-दार स्वागत किया गया. यहां आदिवासी हो समाज महासभा भवन हरिगुटू में रात्रि विश्राम कराकर शनिवार को आदिवासी हो समाज युवा महासभा के टीम द्वारा सामाजिक शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया गया.
क्रांतिकारी हो भाषा प्रेमी लक्ष्मण बिरुवा ने बताया कि झारखंड में सरेंगसिया घाटी, खरसाँवां एवं गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद बिहार और पश्चिम बंगाल की यात्रा करेंगे. अपने समाज के लोगों को इसके माध्यम से जगाकर भाषा की विकास के प्रति संगठित करेंगे और केन्द्र सरकार से पूरजोर माँग रखेंगे. इस क्रम में आदिवासी हो समाज युवा महासभा के महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम, प्रदेश संगठन सचिव राहुल पुरती, ओएबन हेम्ब्रम, गोबिन्दा सिंकू, तुलसी, बारी, प्रमिला बिरुवा, गोविंदा, चीकू हेम्ब्रम, गोरवारी मुंडा, अस्मिता बिरुवा, कस्तूरी पिंगुवा, योगेश्वर पिंगुवा आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :- http://बोकारो : गोमिया के केरी में उग्रवादियों ने एक जेसीबी और चार ट्रैक्टर को फूंका, दहशत, जांच में जुटी पुलिस