Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम बॉक्सिंग एसोसियसन के तत्वाधान सफलता में आम बैठक सदस्य गणों के उपस्थिति में पूर्वक सम्पन्न हुई. बैठक पश्चिमी सिंहभूम बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव एल नागेश्वर राव की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
बैठक में सदस्यों के द्वारा नई कमेटी विषय पर चर्चा की गई. इस दौरान सर्वसम्मति से पश्चिमी सिंहभूम बॉक्सिंग एसोसिएशन के चेयरमैन सह अध्यक्ष दीपक बिरूवा को बनाया गया है. साथ ही साथ आगामी वर्षो के कार्यक्रमों की भी चर्चा की गई. इस बैठक में बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके पश्चिमी सिंहभूम जिले के सलाय सोय के बेहतर प्रदर्शन करने के बाद भी केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा मिलने वाला स्कॉलरशिप दी अब तक नहीं मिला है. उसके कोच ने कहा कि सलाय सोय को राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा 80 लाख रुपए का स्कॉलरशिप दिया जाना था. लेकिन आज तक इसे स्कॉलरशिप प्रदान नहीं किया जा सका.
बैठक में जानकारी मिलने के बाद पश्चिमी सिंहभूम बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सह सदर विधायक दीपक बिरूवा ने राज्य सरकार के पर्यटन एवं खेल मंत्री हफीजुल हसन से जिले के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने को लेकर फोन से बात की. मंत्री हफीजुल हसन ने भी आश्वासन दिया कि राज्य के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार आगे बढ़कर कार्य कर रही है और आगे भी कार्य करती रहेगी. विधायक दीपक बिरूवा ने कहा कि जिले के होनहार बॉक्सिंग खिलाड़ी सलाय सोय के साथ अन्याय नही होगा. इसके लिए राज्य सरकार बात करके सारी व्यवस्था की जाएगी. इस दौरान बॉक्सिंग कमिटी के सदस्यगण उपस्थित थे.