Adityapur: झारखंड में स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा 60-40 नियोजन नीति के विरोध में 72 घंटे का आंदोलन आहूत किया गया था. इसी कड़ी में आंदोलन के तीसरे और अंतिम दिन 19 अप्रैल को झारखंड बंद का आह्वान किया गया है. छात्रों द्वारा बुधवार सुबह आदित्यपुर -कांड्रा मुख्य मार्ग टोल ब्रिज के पास भी टायर जलाकर विरोध कर घंटों सड़क जाम रखा गया.
वर्तमान नियोजन नीति के विरोध में टोल ब्रिज मुख्य सड़क के सामने सुबह सैकड़ों की संख्या में जुटे छात्र संगठन से जुड़े युवाओं ने 60-40 नाय चलतो नारे के साथ अपना विरोध जताया.सुबह-सुबह सड़क जाम होने से घंटों यातायात प्रभावित रहा. इधर मौके पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस द्वारा प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझाने बुझाने का काम किया. बावजूद इसके छात्र सड़क जाम पर अड़े रहे .गौरतलब है कि 1 दिन पूर्व नियोजन नीति के विरोध में छात्र संगठनों द्वारा मशाल जुलूस निकालकर बंदी को सफल बनाने का भी आह्वान किया गया था.
सुरक्षा बल किए गए तैनात
छात्र संगठनों द्वारा बुलाए गए विरोध को लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए. टोल बीच के पास सड़क जाम कर रहे छात्रों को पुलिस बलो द्वारा समझाने का प्रयास किया गया. इधर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है.