Chaibasa :- गोइलकेरा में 4 अगस्त 2021 को विजय जारीका की हत्या कर देने के मामले में आरोपी मुख्य अभियुक्त लाल सिंह अंगरिया के स्थान पर पुलिस द्वारा निर्दोष मोतिया अंगरिया को जेल भेज दिया गया. इस घटना का मुख्य आरोपी डेढ़ साल से छुट्टा घूम रहा है और निर्दोष व्यक्ति चार माह से जेल की सलाखों के पीछे है.
इसे भी पढ़ें :- चाईबासा कोर्ट परिसर से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार, भेजा गया जेल
घटना में शुरूआती अनुसन्धानकर्ता अमीर हमजा की सख्ती से आरोपी लाल सिंह अंगरिया भागा फिर रहा था. उसकी अग्रीम जमानत याचिका 3 जनवरी 22 को जिला न्यायाधीश के न्यायालय से खारीज कर दिया गया था. इसके बाद आरोपी लाल सिंह अगरिया द्वारा न्यायालय में समर्पण भी नहीं किया गया. मामले के शुरुआती अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक अमीर हमजा के स्थानांतरण के बाद दूसरे अनुसन्धानकर्ता गिरधारी साहु ने फरार अभियुक्त लाल सिंह अंगरिया को गिरफ्तार करने की बजाय दूसरे व्यक्ति मोतिया अंगरिया को 30 दिसंबर 22 जेल भेज दिया. 4 माह से जेल में बंद निर्दोष मोतिया अंगरिया के रिहाई के लिए अधिवक्ता सत्यव्रत ज्योतिषी लगातार प्रयास करते रहे. इस दौरान अनुसंधानकर्ता गिरधारी साहू को कई बार न्यायालय द्वारा स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया, लेकिन वे बचते रहे. आखिरकार न्यायालय से मोतिया अंगरिया को जमानत दी गई है. आदेश में कहा गया कि दोनों व्यक्तियों का अलग अलग आधार कार्ड है नाम और पिता का नाम अलग है. इस मामले में पीड़िता की पत्नी मुक्ता अंगरिया ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर असली अभियुक्त लाल सिंह अंगरिया को गिरफ्तार करने की मांग की है और अनुसंधानकर्ता गिरधारी साहू पर कार्यवाही करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें :- http://ये नाम उस राजनीतिज्ञ का है जो सूरज की तरह चमका, लेकिन फिर उस पर कुछ पलों का लग गया ‘ग्रहण’