Adityapur: गायत्री शिक्षा निकेतन आदित्यपुर के कुल 231 बच्चों ने सीबीएसई 10th बोर्ड परीक्षा में भाग लिया जिसमें सभी 231 बच्चे सफल हुए. मृगांक शाश्वत रथ 470 अंक (94%) , सूर्योम कुमार 467 अंक ( 93.4%),शिवा साहू 463 अंक (92.6%), निर्जला कुमारी 450 अंक ( 90%) तथा सौरभ महाकुंड एवं शिवजी दारोगा ने संयुक्त रूप से 446 अंक (89.2%) प्राप्त कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय ,चतुर्थ एवं पंचम टॉपर बनकर विद्यालय को गौरवान्वित किया.
विद्यालय का प्रथम टॉपर मृगांक सारस्वत रथ मेडिकल की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहता है. अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को देते हैं. पिता एसबीआई बैंक के मैनेजर तथा मां शिक्षिका है.अन्य चारों टॉपर साधारण परिवार से आते हैं तथा आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहते हैं .सभी अपनी अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं शिक्षकों को देते हैं l शत-प्रतिशत सफलता के लिए विद्यालय के सचिव इंजीनियर सत्यप्रकाश सुधांशु ने सभी सफल छात्र-छात्राओं एवं कर्मठ शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई दिए हैं.