Jamshedpur : जमशेदपुर के पोखारी स्थित नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने ससीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अपनी सफलता का परचम लहराया है.
इसे भी पढ़ें :- Jac 10th result: पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में दूध बेचने वाले की बेटी निशु कुमारी बनी स्टेट टॉपर
10वीं की परीक्षा में 89.4 प्रतिशत अंकों के साथ राहुल कुमार झा, 88.8 प्रतिशत अंकों के साथ आयुष कुमार यादव एवं 86.8 प्रतिशत अंकों के साथ मनीष कुमार क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे हैं. वहीं 12वीं साइंस में मोहम्मद अवेज हैदर 78.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉपर रहे हैं, जबकि 74.2 प्रतिशत अंकों के साथ शैल राय सेकेंड टॉपर और 70 प्रतिशत अंकों के सथ सैयद अरमानुल हल थर्ड टॉपर रहे हैं. इसी तरह कॉमर्स में अभिषेक कुमार प्रजापति 81.40, अमर कुमार 76.20, अनुश्री दत्ता 72 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय टॉपर रहे हैं.
दोनों ही परीक्षाओं में स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है. स्कूल के मेंबर सेक्रेटरी एमएन सिंह ने सभी छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. उन्होंने कहा है कि शहरी क्षेत्र के मुकाबले कम सुविधाओं में भी ग्रामीण क्षेत्र के हमारे बच्चों ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर बेहतर प्रदर्शन किया है. आगामी वर्षों में तीनों ही स्कूलों का और बेहतर रिजल्ट हो, इसके लिए स्कूल प्रबंधन लगातार प्रयासरत है.