बैठक में मुख्य रूप से संगठन की पंजीकरण को लेकर अध्यक्ष भरत सिंह द्वारा सभी सदस्यों को कहा गया कि संगठन के पंजीकरण को लेकर कार्रवाई प्रारंभ की गई है. आवश्यक दस्तावेज विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है. जल्द ही संगठन अंडर सोसाइटी एक्ट के अधीन पंजीकृत हो जाएगा. बैठक में अध्यक्ष भरत सिंह को राष्ट्र स्तर पर दिल्ली में मिलने वाले सम्मान के लिए चयनित होने की सूचना पर सभी पत्रकारों ने उन्हें बधाई दी तथा खुशी जाहिर की.
बैठक में पिछले दिन संगठन के पत्रकार सचिन मिश्रा पर सीनी ओपी प्रभारी आलोक रंजन चौधरी द्वारा फोन पर अनाप-शनाप कहने की बात को सभी पत्रकारों ने निंदा जताया. इस मुद्दे को लेकर सभी पत्रकारों ने कोल्हन डीआईजी से मुलाकात करने का निर्णय लिया. बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष बसंत कुमार साहू, संगठन सचिव लाल बहादुर शास्त्री एवं उपाध्यक्ष विजय कुमार साहू ने भी अपना विचार रखा. बैठक में संजय सिन्हा, सचिन मिश्रा, अरविंद कुमार सिंह, प्रेम कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार शर्मा, विपिन मिश्रा, जितेंद्र मंडल, राजीव भगत, गोलक बिहारी, पारसनाथ ठाकुर, उमाकांत प्रधान आदि उपस्थित रहे.