Saraikela: सरायकेला जिले के कपाली ओपी पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है. पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान स्कूटी से गांजा की तस्करी करते एक महिला समेत तस्कर को 2.4 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है.
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल सर्किल इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो ने बताया कि कपाली पुलिस द्वारा सुबह 4 बजे अलबेला गार्डन के पास पुलिस द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.इस दौरान पुलिस ने स्कूटी (संख्या JH05DC 2140) पर सवार मोहम्मद परवेज एवं एक महिला सिमरन निगार को रुकवा कर गाड़ी की तलाशी लेने पर इनके स्कूटी में रखे 2.4 किलोग्राम गांजा बरामद किया. पुलिस पूछताछ के क्रम में पता चला कि ये दोनों स्कूटी से क्षेत्र के आसपास गांजा की तस्करी किया करते थे. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गिरफ्तार महिला का पति तस्करी आरोप में जेल में बंद
पुलिस पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार महिला सिमरन निगार ने बताया कि वह कपाली डांगरडीह की रहने वाली है, उनके पति राजू अप्पा तस्करी का काम करते थे और वह वर्तमान में एनडीपीएस के तहत जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में बंद हैं. वहीं गिरफ्तार मोहम्मद परवेज जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
Like this:
Like Loading...