Adityapur : भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ का स्थापना दिवस आदित्यपुर वार्ड 15 स्थित मांझी टोला सामुदायिक भवन में शुक्रवार को आयोजित किया गया. जिसमें निजी गैर सरकारी शिक्षकों के मानदेय बढ़ोतरी और उन्हें विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने की मांग की गई.
स्थापना दिवस कार्यक्रम के मौके पर भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ ने निजी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को सरकार द्वारा पहचान देने की मांग प्रमुख रूप से उठाई गई. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सेवानिवृत्त शिक्षाविद डॉ. बीएम पैनली ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज 80% से भी अधिक छात्रों को पढ़ाने का काम गैर सरकारी शिक्षक करते है. बावजूद इसके उन्हें सम्मानजनक वेतन नहीं मिल पाता. उन्होंने कहा कि संघ शिक्षकों के मांगों को लेकर लगातार प्रयासरत है जो शिक्षकों के हित में है. कार्यक्रम में राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित सेवानिवृत शिक्षिका संध्या प्रधान ने भी गैर सरकारी शिक्षकों के आवाज को सरकार तक उठाने संबंधित बातें कहीं. कार्यक्रम में इप्टा संदेश नामक पुस्तक के 13 वे संस्करण का भी विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया.
देश समाज निर्माण में शिक्षक की है अग्रणी भूमिका
आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष से परमानंद मोदी ने कहा कि देश और समाज निर्माण में शिक्षा की अग्रणी भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चारों स्तंभ मिलकर निजी शिक्षकों को उनके हक और अधिकार दिलाने के लिए प्रयास करें. आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय पूर्व पार्षद सह राष्ट्रीय सचिव डॉ नथुनी सिंह ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष अनिल महतो, सहसंयोजक सुनील कुमार सिंह, संरक्षक प्रेम दयाल सिंह आदि उपस्थित रहे.