Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र कंजरा गांव के एक घर से पुलिस जावनों ने गुप्त सूचना के आधार पर विस्फोटक सामग्री बरामद करने में सफलता मिली है. पुलिस ने इस संबंध में पूर्व में नक्सल मामले में जेल जा चुके एक अधेड़ के साथ एक नाबालिग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें :- नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने को लगा रखा है आईईडी बम, पुलिस ने दो आईईडी बरामद कर किया नष्ट
जानकारी अनुसार टोंटो थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि कंजरा गांव के मुण्डासाई टोला निवासी 56 वर्षीय जयराम हेस्सा, जो पूर्व में भी नक्सल केस में जेल जा चुका है और एक सहयोगी पुलिस बल को क्षति पहुँचाने के लिए जंगल पहाड़ में बम लगाने के लिए बम के साथ जयराम हेस्सा के घर में योजना बना रहें है. इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई की गई. टोंटो पुलिस द्वारा टोंटो थाना अंतर्गत ग्राम कंजरा स्थित जयराम हेस्सा के घर की तालाशी करने पर जयराम हेस्सा के घर से के कमरे से थैले में रखे जिलेटीन 5 पीस, करीब 5 मीटर लंबा हरा-पीला रंग का तार, करीब 8 मीटर लंबा प्लास्टिक पाईप जिसके एक सिरे में लाल रंग का फ्यूज एंव दूसरे सिरे से डेटोनेटर लगा हुआ एंव एक काले रंग के प्लास्टिक के अंदर कार्बन से लपेटे हुए एक बंडल जिससे 3 मीटर लंबा सफेद रंग का पतला तार से डेटोनेटर लगा हुआ 35 पीस बरामद हुआ.
इस संबंध में टोंटो थाना में टोंटो थाना में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 17 सीएलए एक्ट अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर प्राथमिक अभियुक्त जयराम हेस्सा उम्र करीब 56 वर्ष एंव इसके सहयोगी को विधि विरुद्ध निरूद्ध किया गया.
http://विश्व पर्यवरण दिवस पर कोल्हान कमिश्नर, डीआईजी ने किया वृक्षारोपण