Jamshedpur : झारखंड की सामाजिक और आर्थिक संस्था रंगरेटा महासभा द्वारा टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा हॉल में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत गिल ने आगामी अगस्त महीने में चेतना मार्च को सफल व ऐतिहासिक बनाने पर चर्चा की.
इसे भी पढ़ें :- धार्मिक समागम में पंजाब से संगत का आगमन शुरू, दिल्ली से आएंगे जी.के
मंजीत सिंह गिल ने कहा कि शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह जी के जन्मदिवस पर पंजाब के नगर कीर्तन व समागम में शामिल होने के लिए 30 अगस्त 2023 की शाम 7 बजे जमशेदपुर से 500 सिख संगत जालियांवाला बाग ट्रेन से अमृतसर के लिए रवाना होगी. उन्होंने कहा कि 29 अगस्त को भी हवाई जहाज से 5 गुरुद्वारों से स्त्री सभा की सदस्य बाबा जी के समागम के लिए रवाना होंगी. जिसमें टुईलाडुंगरी, बिरसानगर, मनीफीट, तीनप्लेट और नामदा बस्ती की 60 वर्ष से अधिक आयु की पांच बुजुर्ग महिलाएं शामिल होंगी. उन सभी महिलाओं को हवाई जहाज द्वारा चेतना मार्च में अमृतसर पंजाब तक निःशुल्क हवाई यात्रा पर भेजा जाएगा. जिसका सारा खर्चा रंगरेटा महासभा ही वहन करेगी.आज ही यह फैसला रंगरेटा महासभा की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया है.
बैठक में मुख्य रूप से तरसेम सिंह,गुरुदयाल सिंह नरवाल गुरदीप सिंह, कुलदीप सिंह साबू, सविंदर सिंह शाह,साहिब सिंह, सोनी सिंह,कुलवंत सिंह, सुखदेव सिंह मिट्ठू, वरयाम सिंह,बलजीत सिंह,सविंदर बाबा, जोगिंदर सिंह जोगी, जसबीर सिंह पदरी,दलबीर सिंह फौजी,जसवंत सिंह, गुरदीप सिंह, अमरजीत सिंह अंबे, गुरमुख सिंह, सनी सिंह, जसवीर सिंह गिल, सतनाम कौर,चरणजीत कौर, बेबी कौर, हरजीत कौर, रानी कौर, किरणदीप कौर, नानकी कौर, जसवीर कौर इत्यादि शामिल थीं. सभा का संचालक सनी सिंह ने, संबोधन मंजीत सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन गुरदीप सिंह काके ने किया.