Chaibasa :- झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में अंतर संस्थानिक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता कल से चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर प्रारंभ होने जा रहा है. इस प्रतियोगिता में झारखण्ड राज्य के कुल 12 संस्थानों की टीमें भाग ले रही है. इन बारह कंपनियों को तीन ग्रुप में बांटा गया है।
इसे भी पढ़ें :- अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-23 : चतरा को पराजित कर पश्चिमी सिंहभूम सुपर डिवीजन में
ग्रुप-ए में जमशेदपुर के टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, नाग मोटर्स एंव पवन अॉटो की टीमों को रखा गया है जिसके सारे मैच जमशेदपुर के टेल्को मैदान पर खेले जाएंगे. ग्रुप-बी में राँची के मेकॉन एवं सेल, बोकारो के गुरुदेव कंसट्रकशन तथा धनबाद के रैमसन डेवलपर्स शामिल हैं जिसके सारे मैच धनबाद के टाटा डीगवाडीह स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसी प्रकार ग्रुप-सी में चाईबासा के रूंगटा माइंस लिमिटेड एवं मिश्रीलाल जैन ग्रुप, चक्रधरपुर के सेरसा चक्रधरपुर तथा आदित्यपुर के आर एस बी ट्रांसमिसन को रखा गया है जिसके सारे लीग मैच चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले जाएंगे.
जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि कल से शुरू होने वाले अंतर संस्थानिक लीग मैच के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. रनों से भरे विकेट एवं हरे आउटफील्ड पर खिलाड़ियों को एक अच्छे एवं आदर्श परिस्थिति में मैच खेलने एवं अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर प्राप्त होगा. उन्होनें बताया कि मैच के लिए जे एस सी ए द्वारा नियुक्त दोनों अंपायर जमशेदपुर के अभिषेक एवं बोकारो के उमेश पाठक चाईबासा पहुँच चुके हैं. जिनके रहने की व्यवस्था होटल सैफरोन सूट में की गई है जबकि स्कोरर की जिम्मेदारी चाईबासा के संदीप रॉय को सौंपी गई है.