Chaibasa : – झारखंड मुक्ति मोर्चा मिशन-2024 के तहत सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के साथ ही जगन्नाथपुर सहित पश्चिमी सिंहभूम जिला के सभी विधानसभा सीटों में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने आप को जमीनी स्तर पर अधिक से अधिक मजबूत करने में पूरी ताकत से जुट गया है.
इसी कड़ी में झामुमो पश्चिमी सिंहभूम जिला समिति द्वारा आगामी 26 जून को जगन्नाथपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह सदस्यता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिला समिति ने उक्त कार्यक्रम को एक चुनौती के रुप में लिया है और इसको लेकर जिला टीम काफी गम्भीर है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिनांक 18 जून से 26 जून तक जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव के नेतृत्व में पश्चिमी सिंहभूम जिला समिति का टीम प्रवास करेगा. इस दौरान पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं केन्द्रीय सदस्यों सहित क्षेत्र के वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता पंचायतों का सघन दौरा कर कार्यकर्ता सम्मेलन एवं सदस्यता अभियान एवं जनसंपर्क अभियान को लेकर पंचायत स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी एवं भागीदारी सुनिश्चित करने का काम करेंगे. परिसदन भवन चाईबासा में जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव के अध्यक्षता में संपन्न जिला कार्यसमिति के विशेष बैठक में उक्त निर्णय लिया गया.
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एक तैयारी समिति का गठन किया गया है. जिसमें जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव के साथ जिला सचिव सोनाराम देवगम, जिला आमंत्रित सदस्य सह जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, केन्द्रीय सदस्य सह झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो, केन्द्रीय सदस्य अभिषेक सिंकु, मोनिका बोयपाई, जिला उपाध्यक्ष इकबाल अहमद, दीपक कुमार प्रधान, राहुल आदित्य, दिनेश चन्द्र महतो, प्रेम गुप्ता, विकास गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष सुभाष बनर्जी, जिला संगठन सचिव सह जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव, जिला संगठन सचिव चम्बरु जामुदा, मथुरा कोडांकेल, मानाराम कुदादा, जिला संयुक्त सचिव इजहार करीम राही, सुनील कुमार सिरका, प्रदीप कुमार महतो, अजय कच्छप, विनय प्रधान, डोमा मिंज, धनीराम बानरा, वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता जिला सदस्य निसार हुसैन उर्फ डोगर, बामिया माझी, रिमु बहादुर थापा, दुर्गा चरण देवगम, सोहेल अहमद, अजीत कुंकल, जिला परिषद सदस्य राज तुविड, राॅविन हासदा और राजेन गागराई को शामिल किया गया है.
तैयारी समिति के सभी सदस्यों को अलग अलग टीम बनाकर पंचायतों का जिम्मा सौंपा गया है. बारंगा, कोलपोटका, दीघा, सागजुड़ी, गंगदा, अराहासा, गम्हरिया पंचायत का जिम्मेवारी संयुक्त रुप से रंजीत यादव, राहुल आदित्य, दीपक कुमार प्रधान, अजय कच्छप और बामिया माझी को, इसी तरह से किरीबुरू पूर्वी, किरीबुरू पश्चिमी, किरीबुरू उत्तरी, किरीबुरू दक्षिणी गुआ पूर्वी और गुवा पश्चिमी का जिम्मेवारी संयुक्त रुप से सोनाराम देवगम, भुवनेश्वर महतो, इकबाल अहमद और अभिषेक सिंकु को, बड़ाजामदा, दिरीबुरु, नोवामुंडी, बालीझोर, दूधबिला और मौदी पंचायत का जिम्मेवारी लक्ष्मी सुरेन, प्रेम गुप्ता, इजहार करीम राही, रिमु बहादुर थापा और दुर्गा चरण देवगम को, कादाजामदा, कोंटगढ़, पोखरपी, जेटेया, बड़ा पासेया और सरवाई पेटेता पंचायत का जिम्मेवारी संयुक्त रुप से सुभाष बनर्जी, चम्बरु जामुदा, सुनील कुमार सिरका और मथुरा कोडांकेल को, गुमुरिया, मुन्डुई, जैंतगढ़, पाटाजैंत, सियालजोड़ा, भनगांव, डांगुवापोसी और कलैया पंचायत का जिम्मेवारी संयुक्त रुप से दिनेश चन्द्र महतो, विकास गुप्ता, डोमा मिंज, मानाराम कुदादा और धनीराम बानरा को, कासिरा, करंजिया, छोटा महुलडीहा, मालुका, तोन्डांगहातु, बड़ानन्दा, जगन्नाथपुर और मोंगरा पंचायत का जिम्मेवारी संयुक्त रुप से जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव, निसार हुसैन उर्फ डोगर, मोनिका बोयपाई, प्रदीप महतो और विनय प्रधान को तथा रेंगड़ाहातु और बुन्डू पंचायत का जिम्मेवारी संयुक्त रुप से जिला परिषद सदस्य राज तुविड, टोंटो प्रखंड अध्यक्ष राॅबिन हासदा, अजीत कुंकल और राजेन गागराई को दिया गया है.
बैठक में जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव के अलावा जिला सचिव सोनाराम देवगम, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, जिला उपाध्यक्ष इकबाल अहमद, राहुल आदित्य, दीपक कुमार प्रधान, दिनेश चन्द्र महतो, जिला संगठन सचिव चम्बरु जामुदा, मानाराम कुदादा, जिला संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिरका, डोमा मिंज, केन्द्रीय सदस्य अभिषेक सिंकु, जगन्नाथपुर प्रखंड प्रभारी सोहेल अहमद, जगन्नाथपुर प्रखंड संगठन सचिव महेन्द्र तिरिया, नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष चुमनलाल लागुरी, सचिव मनोज लागुरी, वरिष्ठ कार्यकर्ता रिमु बहादुर थापा, दुर्गा चरण देवगम, अर्जुन बानरा, पीरु हेम्बरोम समेत अन्य उपस्थित थे.
http://दिव्यांग आदिवासी की जमीन पर अवैध कब्जा, मंगल देवगम ने उपायुक्त से की लिखित शिकायत