Chaibasa :- न्यू कॉलोनी, बड़ा नीमडीह, चाईबासा स्थित कराटे प्रशिक्षण केन्द में एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर एवं कलर बेल्ट ग्रेडिंगं परीक्षा का आयोजन किया गया. शिविर का संचालन शुरी केन कराटे के अंन्तराष्ट्रीय मुख्य प्रशिक्षक हांसी संजय प्रसाद एवं झारखण्ड राज्य के उप मुख्य प्रशिक्षक सेन्साई श्यामल दास ने किया.
इसे भी पढ़ें :- चाईबासा रेलवे कॉलोनी में पांच दिवसीय ग्रीष्मकालीन कराटे प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
शिविर में भाग लेने वाले सभी कराटेकारों को शुरी केन कराटे के किहोन, काता एवं कुमिते का प्रशिक्षण प्रदान किया गया. प्रशिक्षण के उपरांत कराटेकारो की बेल्ट ग्रेडिगं परीक्षा ली गयी. परीक्षा में सफल कराटेकारों को बेल्ट तथा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया.
इन कराटेकारो ने प्राप्त किया बेल्ट :
1. शिवम कुमार गुप्ता :- ब्राउन बेल्ट प्रथम क्यू
2. सत्यम कुमार गुप्ता :- ब्राउन बेल्ट प्रथम क्यू
3. कुमारी वर्षा शर्मा :- ब्राउन बेल्ट द्वितीय क्यू
4. कुमारी रिमझिम अग्रवाल :- ब्राउन बेल्ट द्वितीय क्यू
5. चातर अंगरिया :- ग्रीन स्ट्राइप बेल्ट
6. ओम गुप्ता :- ग्रीन बेल्ट
7. वैभव गुप्ता :- ओरेन्ज स्ट्राइप बेल्ट
8. आर्यन वर्मा :- ओरेन्ज बेल्ट
9. माहिका कुमारी :- ओरेन्ज बेल्ट
10. मास्टर सामर्थ कुमार :- ओरेन्ज बेल्ट
11. कुमारी सिन्गिधा :- ओरेन्ज बेल्ट
12. मास्टर श्रेष्ठ शर्मा :- येलो स्ट्राईप बेल्ट
13. देबाशिष दत्ता :- येलो स्ट्राइप बेल्ट
14. कुमारी तिस्ता दत्ता :- येलो स्ट्राइप बेल्ट
15. यश शर्मा :- येलो बेल्ट
शिविर के अन्त में पिछले माह रांची में हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले शिवम कुमार गुप्ता, अभिनव विश्वकर्मा, सुश्री वर्षा शर्मा तथा सुश्री रिमझिम अग्रवाल को सम्मानित किया गया.
http://Saraikela Accident Day : सड़क दुर्घटना में एक कारोबारी समेत ड्यूटी जा रहे युवक की मौत