Chaibasa :- चीन के चेंगदू शहर में आयोजित होने वाले वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए चाईबासा की बेटी बसंती कुमारी का चयन किया गया है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुमारडूंगी की बसंती कुमारी 10000 मीटर दौड़ स्पर्धा में भाग लेंगी.
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स चीन के चेंगदू शहर में आगामी 28 जुलाई से 8 अगस्त तक आयोजित की जाएगी जिसमें बसंती कुमारी वाली वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के 10000 मीटर दौड़ स्पर्धा में भाग लेंगी.
बता दें कि 29 मई से 31 मई तक लखनऊ में आयोजित तीसरी खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स में बसंती कुमारी ने 10000 मीटर में स्वर्ण व 5000 मीटर में रजत पदक जीती थी. जिसके बाद बसंती की इस उपलब्धि पर कई खेल प्रेमियों ने बधाईयां दी. इसके साथ ही 10 हजार मीटर में स्वर्ण और 5 हजार मीटर में रजत पदक हासिल करने पर झारखंड के खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक डॉ सरोजनी लकड़ा, झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष मधुकांत पाठक, सचिव सीडी सिंह, एसके पाण्डे, चाईबासा के सचिव अजय नायक समेत राज्य के खेल प्रेमियों ने बधाई दी है.