Chaibasa : जमशेदपुर एसीबी की टीम ने आज लगभग 11 बजे ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के रोकड़पाल बी टी सिंह को 50 हज़ार रुपये घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने बीटी सिंह को अपने साथ जमशेदपुर ले गई है.
इसे भी पढ़ें :- एसीबी की टीम ने विद्युत विभाग प्रमंडल कार्यालय के सहायक लिपिक को5 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा मंझारी के रोलाडीह में खेल मैदान में चेंजिंग रूम, शौचालय निर्माण के लिए 12 लाख 46 हजार 700 रुपए का काम निकाला गया था. यह निराकार बिरूवा (संवेदक) को मिला था और इस काम के एग्रीमेंट करने के लिए 8 प्रतिशत की मांग बीटी सिंह के द्वारा की गई थी. जिसकी शिकायत संवेदक ने एसीबी से की थी. जिसके बाद एसीबी ने पूरी तैयारी के साथ चाईबासा पहुंची और रोकड़पाल बीटी सिंह को पैसा लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
बता दे कि गिरफ्तारी के दौरान उन्होंने बताया कि रोकड़पाल द्वारा घुस की राशि कार्यपालक अभियंता जितेंद्र पासवान एवं जिले के वरीय अधिकारियों और विभाग के अधिकारियों तक पहुंचती थी.
एसीबी की टीम गिरफ्तार रोकड़पाल बी टी सिंह को लेकर अपने साथ जमशेदपुर ले गई है. जहाँ जमशेदपुर मानगो स्थित उनके आवास पर एसीबी छापेमारी कर रही है. एसीबी की टीम में डीएसपी, इस्पेक्टर के साथ काफी संख्या में पुलिस बल शामिल थे. संवेदक निराकार बिरूवा ने रोकड़पाल बीटी सिंह के खिलाफ शिकायत की गई थी और मामला दर्ज करा गया था. जिसके बाद एसीबी की टीम ने जांच पड़ताल की और उसे पकड़ने के लिए आज पूरी तैयारी के साथ प्रखंड कार्यालय के पीछे स्थित विशेष प्रमंडल ग्रामीण विकास विभाग के कार्यालय पहुंची. जंहा संवेदक से 50 हज़ार रुपए घुस लेते लेखापाल बीटी सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें :- http://महिला को घर में घुस कर जबरन उठा ले गए खेत में, किया सामूहिक दुष्कर्म