Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के ग्रामीण संवेदक संघ के अध्यक्ष सुनील सिरका ने सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर होने की बात कही है. पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर सुनील सिरका ने कहा कि 50 हजार रुपय घूस लेते गिरफ्तार किये गए विशेष प्रमंडल के रोकड़पाल बीटी सिंह तो सिर्फ एक मोहरा है. जिला के बड़े अधिकारियों के ऊपर इसी प्रकार कार्रवाई होनी चाहिए. बीटी सिंह स्टोर कीपर के पद पर तैनात है. लेकिन उसे रोकड़पाल का पद पर बैठाकर रिश्वत वसूलने का काम कराया जाता था.
सुनील सिरका ने कहा कि जिले में एक बड़े अधिकारी पर फर्जी तरीके से आदिवासी कोटे पर नौकरी करने की शिकायत कर सरकार तक जांच कर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया गया. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. डीआरडीए में संविदा पर रहने वाले अजय यादव व राजीव मणि को पूरा कार्यालय के लेन-देन का जिम्मा दिया गया है. इसी प्रकार भूमि संरक्षण विभाग में तालाब की नाम मात्र की खोदाई कर पैसों का निकासी हो रही है. दो साल पहले डीएमएफटी की पांच योजनाओं को लेकर तांतनगर, चक्रधरपुर व जगन्नाथपुर में मामला दर्ज है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.