प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मृत्युंजय ओझा विगत कई दिनों से नशे का आदी होने के चलते अक्सर पारिवारिक विवाद में उलझा रहता था. कुछ दिन पूर्व उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई थी. इस बीच लगातार उसका स्वास्थ्य गिर रहा था. कई परेशानियों के चलते मृतक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिवार वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया. इधर गुरुवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया.