Saraikela: सरायकेला -खरसावां जिले में नव पदस्थापित एसपी डॉ. विमल कुमार ने पूर्व एसपी आनंद प्रकाश द्वारा जाते -जाते 10 पुलिस पदाधिकारियों के किए गए ट्रांसफर -पोस्टिंग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. पूर्व एसपी आनंद प्रकाश द्वारा 26 जुलाई को जिला आदेश जारी करते हुए 10 एसआईं , एएसआई की ट्रांसफर -पोस्टिंग की थीं।
Saraikela SP inspection: आदित्यपुर व गम्हरिया थाना निरीक्षण करने पहुंचे नये एसपी बिमल कुमार, पदाधिकारियों में हड़कंप,आवश्यकता के अनुसार पुलिस पदाधिकारियों को बदलने की होगी कार्रवाई, देखें और क्या कहा ? एसपी ने VIDEO
सरायकेला ज़िला पुलिस अधीक्षक ज़िला आदेश संख्या 996/ 23 जारी करते हुए 10 एसआईं , एएसआई की ट्रांसफर -पोस्टिंग की थीं. 26 जुलाई को जारी ज़िला आदेश के बाद सभी पुलिस पदाधिकारीयो को 24 घन्टे के भीतर योगदान का आदेश था. जिसे नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने ज़िला आदेश संख्या 1015/ 23 जारी करते हुए सभी पदस्थापन को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए सभी पुलिस पदाधिकारियों को पूर्व पदस्थापित थाना प्रतिष्ठान में रहने का आदेश दिया गया है.
इन पुलिस पदाधिकारियों के ट्रांसफर- पोस्टिंग को किया गया रद्द-
लाइन क्लोज सब-इंस्पेक्टर को गम्हरिया थाना में मिला था पदस्थापन
हाल ही में चांडिल के पूर्व थाना प्रभारी अजीत कुमार को कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा द्वारा कार्य में कोताही बरतने ,थाना क्षेत्र में अवैध शराब फैक्ट्री संचालन पर कार्रवाई न करने संबंधित गंभीर आरोपों के चलते लाइन क्लोज किया गया था. जिसे पूर्व पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश द्वारा आदेश जारी करते हुए गम्हरिया थाना में पदस्थापित किया गया था. गौरतलब है कि जाते-जाते पूर्व एसपी के आदेश को नए एसपी द्वारा रद्द किया जाना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Saraikela SP takes over: गलत धंधे करने वाले हो जाएं सतर्क ,या तो धंधा छोड़े या क्षेत्र :डॉ. विमल कुमार, आईपीएस