Chaibasa:- सनशाइन रेस्टोरेंट में लायंस क्लब चाईबासा एवं लायंस क्लब चाईबासा लावण्या का संयुक्त पदस्थापना समारोह संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश की स्तुति: गणेश वंदना, सक्षम फिरोजीवाला के द्वारा किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता, अध्यक्ष आनंद टाइब्रेवाल एवं अध्यक्षा शालिनी सराफ ने की.
कल के समारोह के मुख्य अथिति जिलापाल कमल जैन, विशिष्ट अतिथि उप जिलापाल सीमा बाजपाई, इंस्टॉलेशन ऑफिसर राजीव रंजन, इंडक्शन ऑफिसर नलिनी मुखर्जी, रीजन चेयरपर्सन सुभम बाजपाई ने दीप प्रज्वलित करके समारोह का उद्घाटन किया.
सत्र 2022 – 23 में लायंस क्लब चाईबासा के सचिव साकेत चौबे एवं लायंस क्लब चाईबासा लावण्या की सचिव श्वेता प्रकाश की अनुपस्थिति में ज्योति रुंगटा के द्वारा सचिव प्रतिवेदन पढ़ा गया एवं सभागार में उपस्थित मंचासीन अतिथियों एवं सदस्यों के बीच दोनों क्लब के द्वारा साल भर किए गए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. इसके उपरांत सत्र 2022 -23 में लायंस क्लब चाईबासा के अध्यक्ष रहे आनंद टीब्रेवाल एवं लायंस क्लब चाईबासा लावण्या की अध्यक्षा रही शालिनी सराफ ने सदस्यों के बीच उनके द्वारा किए गए प्रोजेक्ट में उनकी भागीदारी के तहत सदस्यों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर के पुरस्कृत किया.
इसके बाद नए सदस्यों को शपथ लायन नलिनी मुखर्जी, पूर्व जिलापाल के द्वारा दिलवाया गया. लायंस क्लब चाईबासा में 5 नए सदस्यों एवं लावण्या में 3 नए सदस्यों ने शपथ लिया. कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए इंस्टॉलेशन ऑफिसर, लायन राजीव रंजन, पूर्व जिलापाल ने दोनों क्लब के सदस्यों को सत्र 2023-24 के लिए शपथ दिलवाई एवं नई टीम लायंस क्लब चाईबासा से अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सचिव राहुल सराफ, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल एवं लावण्या से अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल, सचिव पिंकी भलोतिया, कोषाध्यक्ष मनीषा फिरोजी वाला को पदस्थापित किया.
नव निर्वाचित अध्यक्ष लायन सचिन अग्रवाल एवं अध्यक्षा लायन पिंकी अग्रवाल ने आगामी सत्र के लिए उनके द्वारा किए जाने वाले कार्य की रूपरेखा सभागार में उपस्थित सदस्यों के बीच रखा. इसके उपरांत विशिष्ट अतिथि प्रथम उप जिलापाल, सीमा भाजपाई के द्वारा दोनों क्लब के सदस्यों का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें आगामी सत्र में और भी अच्छा कार्य कर लायंस क्लब इंटरनेशनल के द्वारा चयनित कार्यों को करने के लिए आशीर्वचन दिया.
मुख्य अतिथि जिलापाल कमल जैन ने अपने संबोधन में कहां की दोनों क्लब काफी अच्छा कार्य करते आ रहे हैं. इसके साथ ही उम्मीद है की आगामी सत्र में भी पुराने कार्यों के साथ-साथ नई कार्यों को करते हुए समाज को बेहतर करने की दिशा में सकारात्मक भूमिका निभाएंगे.
मंच संचालन कुणाल सराफ एवं पल्लवी राठौर के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन नितेश फिरोजीवाला के द्वारा दिया गया. समारोह में दोनों क्लब से काफी संख्या में सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम को सफल बनाया.