Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ के द्वारा आयोजित की जा रही चैस फॉर एवरीवन फीडै रेटिंग चेस चैंपियनशिप आज समापन समारोह हुआ. समारोह में मुख्य अतिथि जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल विशिष्ट अतिथि एडिशनल कलेक्टर सुश्री श्रुति राजलक्ष्मी, ऑल झारखंड चेस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, डॉ विजय मुंद्रा, पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष एवं प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुंद रूंगटा, पूर्वी सिंहभूम जिला शतरंज संघ के सचिव एण के तिवारी सरायकेला जिला शतरंज संघ के सचिव अजय कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें :-चैस फॉर एवरीवन फिडे रेटिंग टूर्नामेंट 5 अगस्त से 9 अगस्त तक, सेंट जेवियर्स वेलफेयर सेंटर एंड कम्युनिटी हॉल में होगा आयोजित
अंडर 7 में रुद्रनिल राय एवं संस्कृति यादव प्रथम स्थान पर रही, अंडर 9 में विदुषी मुंशी एवं स्पंदन देवनाथ प्रथम स्थान पर रहे, अंडर 11 में नाविका जायसवाल एवं साइन बड़वा प्रथम स्थान पर रहे, अंडर 13 में कथकली दे एवं निकुंज अग्रवाल प्रथम स्थान पर, अंडर 15 में अवनि कुमारी एवं प्रोजीत दत्त स्थान पर है. सभी खिलाड़ियों को 75000 रुपए कैश प्राइस एवं ट्रॉफी से रुंगटा स्टील टीएमटी के द्वारा पुरस्कृत किया गया.
मंच का संचालन जयदेव चंद्र त्रिपाठी ने किया. अंत में संघ के सहसचिव अनंत लाल विश्वकर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर सुनील शर्मा जहांगीर आलम हर्ष शर्मा ज्वेल गगराई अर्पित खीरवाल मानस गोरी सुव्रत चंद्र त्रिपाठी निर्मल चंद्र त्रिपाठी कन्हैया पांडे मुख्य निर्णायक विशाल कुमार मींज उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :- http://कांग्रेस भवन चाईबासा में मनाया गया युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस, कार्यकर्ताओं ने किया शपथग्रहण