Saraikela:राज्य सरकार आदिवासियों के हित और विकास के प्रति सजग है.आदिम जनजाति के विकास और उत्थान के लिए सरकार कई महत्वपूर्ण कार्य कर रही है, ताकि स्थानीय आदिवासी- मूलवासीयों को जिस उद्देश्य से झारखंड अलग राज्य प्राप्त हुआ है, उसकी पूर्ति हो सके. उक्त बातें झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने सरायकेला जिले के आदित्यपुर में विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष पर कहीं.
झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य पर आदित्यपुर इमली चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा एवं बाबा तिलका मांझी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान माल्यार्पण कार्यक्रम के बाद मंत्री चंपई सोरेन ने आदिवासी कल्याण समिति और सांस्कृतिक भवन में लोगों के साथ मिठाइयां बांटकर आदिवासी दिवस मनाया. मंत्री चंपई सोरेन ने इस मौके पर कहा कि सरकार ने जल, जंगल, जमीन से जुड़े आदिवासियों के हितों के रक्षा के लिए कटिबंध है. आज सरकार आदिवासी उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चल रही है. जिसका लाभ स्थानीय आदिवासीयो को मिल रहा है. इन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद पहली बार आदिवासियों को उनके हक और अधिकार प्राप्त हो इसे लेकर कानून तक बनाए गए हैं. आयोजित श्रद्धांजलि सभा में आदिवासी कल्याण समिति से जुड़े सदस्य और स्थानीय महिला -पुरुष बड़ी संख्या में मौजूद रहे.