Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल में पुलिस और भाकपा माओवादी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. इस मुठभेड़ में दो जावनों को गोली लगी है. बेहतर इलाज के लिए दोनो जावनों को हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें :- नक्सलियों के खिलाफ अभियान में हुआ आईईडी ब्लास्ट, एक जवान घायल
रांची पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ, कोबरा और जिला पुलिस के जवान एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा की तलाश में सर्च अभियान चला रहे थे. इसी दौरान घात लगाकर नक्सलियों ने फोर्स पर फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान सीआरपीएफ के 60 बटालियन के हेड कांस्टेबल मुन्ना कुमार और सुशांत कुमार दोनों को गोली लग गई. मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने अपने दोनों साथियों को सुरक्षित जंगल से बाहर निकालते हुए नक्सलियों के खिलाफ फायरिंग भी जारी रखा. पुलिस की फायरिंग से घबराकर नक्सली जंगल की तरफ फरार होने में कामयाब हो गए. पुलिस की पूरी टीम नक्सलियों की खोज में जंगलों और बीहड़ो की खाक छान रही है.
बता दें कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. उक्त आसूचना के आलोक में 11 जनवरी 2023 से चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ0 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 193 BN, 07 BN, 26 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.
इधर, अभियान के दौरान गुरुवार को पुलिस जावनों की मुठभेड़ भाकपा माओवादी संगठन के सेंट्रल कमेटी एवं एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा दस्ते के साथ होने की बात बताई जा रही है. शुक्रवार के सुबह फिर मुठभेड़ हुई है जिसमे पुलिस के दो जावनों को गोली लगी है. गोली लगने के बाद बैकअप टीम ने घायल दोनो जावनों हेलीकॉप्टर से रांची भेजा है.
इधर, मुठभेड़ में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर की टीम शामिल है. मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली पीछे हटे हैं. नक्सलियों के खिलाफ अभियान अब भी जारी है.
इसे भी पढ़ें :- http://Saraikela Minister on tribal day: राज्य सरकार आदिवासियों के उत्थान एवं विकास के प्रति गंभीर: चंपई सोरेन