Saraikela : चक्रधरपुर-टाटा पैसेंजर ट्रेन के रोजाना लेट चलने से आक्रोशित रेल सवार यात्रियों ने शुक्रवार को गम्हरिया थाना अंतर्गत यशपुर रेलवे फाटक के पास रेल लाइन घंटो जाम कर दिया. जिससे हावड़ा -मुंबई रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ.
इसे भी पढ़ें :- Chandil Rail track jam: आदिवासी सेंगेल अभियान के तहत चांडिल रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक जाम, कई ट्रेनों का परिचालन हुआ बाधित
सीकेपी- टाटा पैसेंजर ट्रेन रोजाना लेट चलने से आक्रोशित पैसेंजर रोने यशपुर रेलवे फाटक के पास रेल ट्रैक पर बैठकर तकरीबन डेढ़ घंटे तक रेल परिचालन जाम रखा. जिससे हावड़ा- मुंबई रेल लाइन पर चलने वाले ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. रेल लाइन जाम होने की सूचना पाकर गम्हरिया पुलिस समेत रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां घंटे रेल यात्रियों को समझाने- बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन रेल यात्री मानने को तैयार नहीं थे. सीकेपी- टाटा पैसेंजर ट्रेन को रोके रखा गया. बाद में रेलवे अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद उग्र रेलयात्री माने और सभी पैसेंजर ट्रेन पर सवार हुए. इसके बाद रेल जाम हटाया गया और ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया.
मजदूरों को को ट्रेन लेट रहने से होती है परेशानी
टाटा- सीकेपी पैसेंजर ट्रेन पर सवार होकर सैकड़ो की संख्या में मजदूर आदित्यपुर और गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र में काम करने जाते हैं. प्रतिदिन ट्रेन के लेट होने के चलते मजदूर समय से काम पर नहीं पहुंच, पाते नतीजतन मजदूरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मजदूरों ने बताया कि ट्रेन लेट होने के चलते मजदूर प्रतिदिन काम पर देर से पहुंचते हैं, जिसके चलते इनके वेतन से पैसों की कटौती होती है.
इसे भी पढ़ें :- http://पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, दो जवान घायल, हेलीकॉप्टर से भेजा गया रांची