Dumka :- झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य की उप राजधानी दुमका में ध्वजारोहण किया. कार्यक्रम पुलिस लाईन मैदान में आयोजित किया गया. राज्यपाल ने पैरेड का निरीक्षण किया और झंडे को सलामी दी. इस पैरेड में एसएसबी, आईआरबी, जिला पुलिस बल के सहित कुल 14 प्लाटून मौजूद रहे. वही हजारीबाग से आये बैंड ने समां बांध दी. पैरेड को प्रशिक्षु आईपीएस राकेश सिंह ने कमांड किया.
स्वतंत्रता दिवस समारोह के इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के अलावा संथालपरगना प्रमण्डल के आयुक्त लालचंद डाडेल, डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मण्डल, उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे, एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन अधिकारी मौजूद थे. समारोह के दौरान गवर्नर ने स्वतंत्रता सेनानी के परिवार को चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया. आज की पैरेड में एसएसबी 35 वीं बटालियन को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया.
इधर, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दुमका के पुलिस लाइन मैदान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराने के बाद कहा कि राज्य के विकास में सबों का प्रयास आवश्यक है. उन्होंने राज्य की जनता को आह्वान किया कि आज हम सभी एक समृद्धशाली और खुशहाल झारखंड का निर्माण करने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने का संकल्प लें. राज्यपाल ने कहा कि विकास का लाभ राज्य के सभी वर्गों को विशेषकर वंचित वर्गों तक पहुंचे सरकार इस दिशा में प्रयास कर रही है.
उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से सरकार सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होगी. राज्यपाल ने कहा कि झारखंड सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, खेल सभी क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है. सरकारी विभागों में शीघ्र नियुक्तियां होने जा रही है.