Adityapur: आदित्यपुर स्थित गुमटी बस्ती- चुना भट्टा मैदान बचाओ संघर्ष समिति की आम सभा रविवार शाम चुना भट्टा हनुमान मंदिर मैदान में आयोजित की गई. जिसमें सरकारी जमीन की पूर्व में जमाबंदी किए जाने के विरुद्ध आक्रोश प्रकट करते हुए, उक्त सरकारी जमीन पर सार्वजनिक कार्य के लिए सामुदायिक भवन आदि निर्माण करने की मांग रखी गई.
मैदान बचाओ संघर्ष समिति आमसभा की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शिवनाथ लोहार द्वारा की गई, इस दौरान समिति के सचिव और भाजपा नेता बिशु महतो ने आम सभा में बस्ती वासियों को बताया कि उक्त सरकारी जमीन जिसका खाता संख्या 48 एवं प्लॉट संख्या 1424 है, उसका गलत दस्तावेज प्रस्तुत कर महालक्ष्मी देवी के नाम पर आवंटित करते हुए जमाबंदी करने के साथ रेंट रसीद भी काट दिया गया था. अंचलकर्मी और कुछ सरकारी अधिकारियों के मिलीभगत से उक्त जमीन को बाद में श्याम सिंह नामक व्यक्ति को बेच दिया गया था, मामले को लेकर भाजपा नेता बिसु महतो द्वारा भूमि उपसमाहर्ता न्यायालय में परिवाद दायर किया गया. जिसके बाद जांच में उक्त जमीन को सरकारी पाया गया और महालक्ष्मी देवी के जमाबंदी को रद्द कर दिया गया है. लेकिन बस्ती वासियों को भय है कि दोबारा उस जमीन की गलत तरीके से जमाबंदी और आवंटन की जा सकती है, जिसे लेकर संघर्ष समिति आगे आंदोलन करेगी, आमसभा में खेल मैदान को बचाने और मैदान में सार्वजनिक कार्य जैसे शादी -ब्याह आदि के लिए आयोजन करने के उद्देश्य से नगर निगम या सरकारी फंड से सामुदायिक भवन आदि निर्माण की भी मांग रखी गई है. इसके अलावा मैदान चहारदीवारी निर्माण, सौंदर्यकरण जैसे सरकारी योजनाओं को भी यहां पारित करने का मांग बस्ती वासियों ने किया. इस आम सभा को मुख्य रूप से सुमित कुमार गोराई, किशन गोराई , सुनील लोहरा, जागरू लोहरा, राजेन प्रसाद, प्रमोद भारती, लक्ष्मण शर्मा ने संबोधित किया इस मौके पर मुख्य रूप से मुन्ना लाल मुनका, रोशन महाराज, धनजय महतो, विश्वनाथ लोहरा, अनिल यादव, दिलीप लोहरा विन्द्रावन लोहरा, मुक्ती लोहरा, बिमल गोगई, गौतम लोहरा, तारापदो तन्तुवाई समेत बड़ी संख्या में बस्ती की महिलाएं उपस्थित थे.