सरायकेला: ज़िले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक के पास स्थित ईश्वर लाल ज्वेलरी आभूषण दुकान में बीते 6 अगस्त की सुबह हुए लूट कांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर गठित एसआईटी ने कड़ी मेहनत कर मामले में शामिल कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
अब से कुछ ही देर में जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले के संबंध में प्रेस वार्ता कर खुलासा किया जाएगा, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के बाद गठित एसआईटी द्वारा टेक्निकल सेल से सहायता प्राप्त करते हुए कड़ी मेहनत करते हुए मामले में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि एक अपराधी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है .लेकिन उसके पहचान होने के बाद पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार चारों अपराधी बिहार के रहने वाले हैं, और यह सभी प्रोफेशनल लुटेरे हैं. जिन्होंने कई दिनों तक ईश्वर लाल ज्वेलरी दुकान के बाहर रेकी करते हुए जानकारी जुटाई और फिर बेहद ही प्रोफेशनल तरीके से पूरे घटना कांड को अंजाम दिया. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 अगस्त को कांड अंजाम देने के बाद अपराधी गम्हरिया से भागने के दौरान एक ही दिन में चार अलग-अलग ठिकानों से निकलकर चार बार कपड़े बदले, ताकि पुलिस को कोई भनक तक ना लगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को इन अपराधियों के पास से लूटे गए जेवरात भी बरामद किए हैं। बताया जाता है कि लुटेरों ने तकरीबन 18 से 20 लाख के जेवरात यहां से लुटे थे।ये भी पढ़े: