Chaibasa : मझगांव विधानसभा से 5000 कार्यकर्ता गुआ शहीद दिवस में शामिल होने के लिए छोटे-बड़े 300 वाहनों से रवाना होंगे. यह बातें मझगांव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक निरल पूर्ति ने कही.
विधायक ने कहा कि गुआ शहीद दिवस कोल्हान की एक ऐतिहासिक घटना है. इनको हम कभी नहीं भूल सकते. सबसे पहले गुआ के शहीदों को शत-शत नमन करते हैं. झारखंड अलग राज्य की मांग, आदिवासियों के हक, खदान से निकलने वाले लाल पानी के विरुद्ध आवाज उठाने को लेकर वीर शहीदों ने अपनी कुर्बानी दी है. उसी कुर्बानी को याद करते हुए प्रत्येक वर्ष 8 सितंबर को नोआमुंडी प्रखंड के गुआ में सभी एकत्रित होते हैं. वहां शहीद बेदी पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन करते हैं. झारखंड के वीर शहीदों को पूरा राज्य अन्याय के खिलाफ लड़ाई और अलग राज्य के लड़ाई के लिए हमेशा याद रखेगा. उन वीर शहीदों के कुर्बानी को हम कभी नहीं भूल सकते. इस वर्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा मांझी समेत दर्जनों छोटे-बड़े राजनेता शहीदों को नमन करने के लिए पहुंच रहे हैं. उसको लेकर पिछले एक माह से झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति तैयारी में लगी हुई है. वही मझगांव विधानसभा से चारों प्रखंड के प्रत्येक पंचायत से झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता अपने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए गुआ शहीद स्थल पहुंचेंगे. इसके लिए संबंधित विधानसभा के पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है. जो कार्यकर्ताओं को सुगमता के साथ लेकर जाएंगे.
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड के गांव के मुखिया कहे जाने वाले मानकी, मुंडा को घोषणा के अनुसार मोटरसाइकिल का वितरण का शुभारंभ भी करेंगे, यह ऐतिहासिक क्षण होगा. जिसमें गांव के रखवालो को झारखंड सरकार सम्मान के साथ मोटरसाइकिल का उपहार प्रदान करेगी.
विधायक ने कहा कि यह गौरवपूर्ण क्षण होगा जिसमें युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मानकी–मुंडा के साथ युवाओं को रोजगार का प्रमाण पत्र भी वितरण करेंगे. साथ ही जरूरतमंद लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण किया जाएगा.