Adityapur: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर गुरूवार को जियाडा कार्यालय परिसर में उद्यमियों के साथ जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन की अध्यक्षता में उद्यमियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जियाडा क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए सर्वे करनेवाले आरसीडी विभाग के नियुक्त कंसल्टेंट के प्रतिनिधि शामिल हुए।
इस दौरान उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र में सड़क निर्माण संबंधित अपने सुझाव रखे। बैठक के दौरान सड़क निर्माण करनेवाले कंसल्टेंट ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में 6 इंच मोटी ढ़लाई वाली पीसीसी सड़क का निर्माण होगा। वहीं आवश्यकतानुसार अलकतरा वाली सड़क का भी निर्माण किया जाएगा। वहीं सड़क किनारे यूटिलीटी कॉरिडोर का निर्माण कराया जाएगा। बैठक के दौरान उद्यमियों ने सड़क किनारे पेबर्स ब्लॉक के जगह ढ़लाई करने की मांग की। क्योंकि भारी मालवाहक वाहनों के कारण पेबर्स ब्लॉक वाला फुटपाथ टूट जाएगा। इसलिए यहां भी ढ़लाई किया जाएगा। जिसपर सहमति प्रदान किया गया। बैठक में एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, ऑटो कलस्टर एमडी एसएन ठाकुर, सिंहभूम चेंबर अध्यक्ष विजय आनंद मुनका, राजीव रंजन मुन्ना, प्रवीण गुटगुडिया, सपन मजूमदार, दिव्यांशु सिन्हा आदि मौजूद थे।
पीसीसी की बैठक में 23 मामलों पर बनी सहमति
जियाडा क्षेत्रीय कार्यालय में गुरूवार को जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन की अध्यक्षता में पीसीसी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान कुल 23 मामलों पर विचार किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से कंपनी के विस्तारीकरण के मामले थे। वहीं तीन मामले लीज होल्ड ट्रांस्फर का था जिसपर विचार किया गया। इन मामलों पर पीसीसी की बैठक में सहमति प्रदान कर दिया गया है।