Adityapur: आदित्यपुर कल्पनापुरी में युवा विकास समिति के तत्वाधान में में आयोजित होने वाली गणेश पूजा के कमेटी सदस्यों व एक कंपनी मालिक के बीच चंदे को लेकर विवाद हो गया. यह मामला अब थाने तक पहुंचा हैं.
चंदे को लेकर हुए विवाद मामले में गुरुवार को कंपनी मालिक ने जबरन चंदा मांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी. वहीं देर रात पूजा कमेटी के लोग भी थाना पहुंचे और लिखित शिकायत की. पूजा कमेटी के अध्यक्ष शुभम सिंह समेत सदस्यों ने आरोप लगाया कि कंपनी के मालिक रामाधार सिंह ने चंदा नहीं दिया उल्टे उनकी पिटाई कर दी और पूजा नहीं करने की धमकी दी. सदस्यों ने बताया कि 13 सितंबर को रामाधार सिंह के पास कमेटी के कुछ सदस्य आमंत्रण देने गए थे. पूजा को लेकर उनसे सहयोग की अपेक्षा भी की. परंतु रामाधार सिंह ने सदस्यों के साथ गाली गलौज करते हुए उनकी पिटाई कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर कमेटी के कुछ अन्य सदस्य रामाधार सिंह के पास पहुंचे और पिटाई का कारण पूछा. इसपर रामाधार सिंह के लोगों ने कमेटी सदस्यों पर हमला कर दिया और मारपीट कर घायल कर दिया. हमलावरों ने उनकी गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए. पुलिस को दिए शिकायत में पूजा कमेटी के सदस्यों ने बताया है कि रामाधार सिंह ने पूजा में बाधा डालने की भी धमकी दी है. इधर मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने आदित्यपुर थाना पहुंचकर अपना विरोध जताया और पुलिस से मामले के संबंध में उचित जांच कर कार्रवाई की मांग रखी है।