एक माह के अंदर मझगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होगा शुरू, मिलेगा एम्बुलेंस : निरल पूर्ति
मझगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे प्रखंड स्वास्थ्य मेला का विधायक ने किया उद्घाटन
विधायक ने कहा कि मझगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन काफी जर्जर हो चुका था। इसको संज्ञान में लेते हुए सरकार के पास बात पहुंच कर इसका निर्माण कार्य का शुरुआत किया जा रहा है. जल्द ही प्रखंड के लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधा का लाभ मिलने वाला है. वहीं देखा जाता है कि प्रखंड के मरीज को बेहतर इलाज के नाम पर जिला सदर अस्पताल रेफर कर दिया जाता है. इस पद्धति से हम सभी को बाहर निकलना होगा.
क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के आम जनता को ज्यादा से ज्यादा सुविधा प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिले यह चिकित्सा सुनिश्चित करें. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने एंबुलेंस की मांग किया है. इसको देखते हुए संबंधित पदाधिकारी से बात कर एंबुलेंस की सुविधा मझगांव में दी जाएगी. हमें मालूम है कि प्रखंड में सुविधा का अभाव है. इसके बावजूद हम बेहतर इलाज कैसे कर सकें इस पर हमें फोकस करना है. झारखंड सरकार भी इसके लिए संकल्पित है कि आम जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिल सके. इसके लिए सुविधा भी दी जा रही है. सभी प्रखंडों में नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जा रहा है. जिसमें सभी सुविधा मौजूद होगी. मझगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी जल्द ही नया भवन का निर्माण किया जाएगा.
