Adityapur: टाटा मोटर्स के अधिकृत विक्रेता मिथिला मोटर्स में टाटा कमर्शियल व्हीकल श्रेणी अंतर्गत टाटा ऑल न्यू एलटी 1916 ट्रक की लॉन्चिंग की गई .इस मौके पर टाटा मोटर्स और मिथिला मोटर्स के अधिकारी संयुक्त रूप से उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: Saraikela news: BOI की सीनी शाखा में मनाया गया 118वां स्थापना दिवस
शनिवार को आदित्यपुर स्थित मिथिला मोटर्स में टाटा ऑल न्यू एलटी 1916 ट्रक की लांचिंग की गई. लॉन्चिंग के साथ ही नए मॉडल के इस ट्रक की बुकिंग भी शुरू हो गई है. इस मौके पर मिथिला मोटर्स के निदेशक दिलु पारीक ने बताया कि नई टाटा एलपीटी 1916 ट्रक ऑटोमेटिव क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित करने के उद्देश्य से बाजार में उतारी गई है. उन्होंने कहा कि कमर्शियल व्हीकल की श्रेणी में यह वाहन विश्वसनीयता, माइलेज और चालक के आरामद मामले में अग्रणी है. लॉन्चिंग समारोह में मिथिला मोटर्स द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि यह कमर्शियल व्हीकल अब तक के इस सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ मानकों के साथ उतरी गई है. जिसमें विशेष रूप से क्रूज कंट्रोल, गियर शिफ्ट, एडवाइजर डुएल मॉड फ्यूल इकोनामी स्विच, लो रेलिंग रेजिस्टेंस टायर और इंजन ब्रेक जैसे लेटेस्ट फीचर्स मौजूद है. ट्रक की कुल क्षमता 18.5 टन जीवीडब्लू ,13 टन के पेलोड के साथ आता है. ट्रक 1916 मॉडल 17 फीट, 20 ,फीट 22 फीट से लेकर 24 फीट तक विभिन्न डेस्क लंबाई में उपलब्ध होगा. लांचिंग समारोह में मिथिला मोटर्स के बिजनेस हेड बैजनाथ लाल ने भी नए कमर्शियल व्हीकल के खूबियों को बताया, इस मौके पर टाटा मोटर्स के सेल्स मैनेजर रितोमय बंदोपाध्याय, वीपी सेल्स राजेश पटेल, मिथिला मोटर्स के एच आर हेड मदन कुमार ,लता आनंद समेत अन्य कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।