चाईबासा : सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टोंटो प्रखंड अंतर्गत दोकट्टा गांव के टोला मुंडासाई में माननीय विधायक दीपक बिरुवा ने नए ट्रांसफार्मर का उदघाटन किया. इससे टोला में फिर से बिजली बहाल हो गई.
इसे भी पढ़ें :- टोन्टो में सड़क निर्माण का विधायक दीपक बिरुवा ने किया शिलान्यास, करेंगे पुल निर्माण की अनुशंसा
टोला में फिर से बिजली की रोशनी से जगमगाते देख ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. हालांकि इस टोला के लोग विगत कई दिनों से बिजली की कमी का दंश झेल रहे थे. 5 दिन पूर्व ही ग्रामीणों ने इस टोला में खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलवाने की गुहार विधायक जी से लगाई थी. विधायक ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को नए ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया था. जो विधायक के प्रयास से गांव फिर बिजली की रोशनी से जगमग हो उठा.
ग्रामीणों ने धन्यवाद देते हुए विधायक के प्रति आभार प्रकट किया. रविवार को स्थानीय विधायक दीपक बिरुवा ने नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन करने के लिए दोकट्टा गांव पहुंचे हुए थे. जहां उन्होंने विधिवत फीता काट कर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया.
इस दौरान विधायक ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया. विधायक ने कहा कि वे लोगों की सामूहिक समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करेंगे. बशर्ते कि ग्रामीण अपनी समस्याओं से मुझे अवगत करायें.
मौके पर पूर्व प्रमुख मंगल तुबिद, तुराम बिरुली , सोंगा हेस्सा, संजय दास, बुधराम मुंडा, बासुदेव मुंडा, जुरान हेस्सा, राजीव हासदा, सुमित दोराईबुरु, सिंगराय दोराईबुरु, बिरसा हेस्सा, निरकल हेस्सा, सुखराम मुंडा, राहुल मुंडा, डोलो दोराईबुरु, बेरगा दोराईबुरु, रामजी दोराईबुरु, सुरेंद्र हेस्सा, रोबिन हिस्सा समेत काफी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :- http://पश्चिमी सिंहभूम बॉक्सिंग एसोसिएशन के चेयरमैन सह अध्यक्ष बने दीपक बिरूवा, जिले के होनहार बॉक्सिंग खिलाड़ी के साथ नही होगा अन्यय