Chaibasa : शहर से सटे मतकमहातु सीमान पर रविवार को ग्राम देवता के नाम से बनाए पूजास्थल पर ग्रामीणों ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई. प्रत्येक वर्ष अक्टूबर माह के 15 तारीख को पूजा का आयोजन पूरे गांव के सुख, शांति के लिए मिलकर करते हैं. गांव के दियुरी चंद्र मोहन देवगम व सहयोगी सतारी देवगम ने मिलकर दो लाल मुर्गे की बलि चढ़ा कर सुख समृद्धि की कामना की. ग्रामीणों के आग्रह पर विधायक दीपक बिरुवा भी उपस्थित हुए.
इसे भी पढ़ें :- समस्याओं से अवगत कराये जनता, प्राथमिकता के आधार पर होगा समाधान : विधायक दीपक बिरूवा
उन्होंने पूजा स्थल पर हाथ जोड़कर गांव के सुख समृद्धि की कामना की. ग्रामीण मुंडा धनुर्जय देवगम ने बताया कि मतकमहातु गांव को नगर परिषद से अलग कराने के बाद यहां हर साल पूजा अर्चना की जाती है. ग्रामीणों की सुख समृद्धि व शांति के लिए ग्राम देवता की पूजा अर्चना प्रारंभ की गई थी. जिसे वे ग्रामीणों के साथ निभाते आ रहे हैं. इसके पूर्व ग्रामीणों ने पारंपरिक मादल नगाड़े की धुन पर दियुरी को उनके घर से नाचते गाते हुए पूजा स्थल तक पहुंचाया. जहां विधिवत पूजा अर्चना की गई.
पूजा अर्चना समाप्त होते तक ग्रामीण नाचते गाते रहे. पूजा की समाप्ति के बाद नाचते गाते हुए पुन: दियुरी को उनके घर पहुंचाया गया. मौके पर गंगाराम देवगम, नारायण देवगम, धर्मराज देवगम, कैलाश देवगम, चक्र देवगम, विक्रम देवगम, बोस देवगम, छोटू सुंडी समेत अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :- http://JMM की चाईबासा नगर समिति का बैठक संपन्न,चाईबासा नगर में झामुमो का संगठन काफी मजबूत स्थिति में – MLA दीपक बिरूवा