Saraikela: ज़िले के आदित्यपुर फुटबॉल मैदान स्थित श्री दिन्दली सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा निर्मित दुर्गा पूजा पंडाल के पट महापंचमी के अवसर पर देर रात श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया.
आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के पूजा पंडाल का उद्घाटन मंत्री चंपई सोरेन के पुत्र समाजसेवी बबलू सोरेन द्वारा किया गया, इससे पूर्व निजी कारणों के चलते मंत्री चम्पई सोरेन उद्घाटन समारोह में शिरकत नहीं कर सके.यहां दुर्गा पूजा पंडाल उद्घाटन के बाद मंत्री पुत्र बबलू सोरेन और स्थानीय समाजसेवी आरके सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से दुर्गा पूजा मेले का भी उद्घाटन किया गया, इस अवसर पर यहां मौजूद अतिथियों ने मेला का भी लुफ्त उठाया. उद्घाटन समारोह में शामिल होते हुए बबलू सोरेन ने कहा की आसुरी शक्तियों का नाश करने हम प्रतिवर्ष मां दुर्गा की पूजा आराधना करते हैं. मां दुर्गा की आराधना से हमें शक्ति मिलती है, बुराई पर अच्छाई के प्रतीक के रूप में दशहरा पर मनाया जाता है, जो हमें इस बात से हमेशा अवगत कराता है कि लाख बुराई होने के बावजूद एक अच्छाई उस पर भारी पड़ती है. इन्होंने इस अवसर पर तमाम क्षेत्र वासियों को नवरात्र एवं दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर इनके साथ झामुमो नेता सुभाष करवा, बुबाई शर्मा ,आकाश दास, राजेश गोप समेत अन्य मौजूद रहे.
बंगाल के हुगली नदी किनारे पेड़ के पत्तों से तैयार हुआ पंडाल
दिन्दली सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष लालटू महतो ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कारीगरों द्वारा आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है, जिसमें इस बार कपड़े का प्रयोग ना कर लकड़ी एवं पश्चिम बंगाल स्थित हुगली नदी किनारे पेड़ के पत्तों से पंडाल के मॉडल और डिजाइन को तैयार किया गया है, जो लोगों को आकर्षित करेगा.