Jamshedpur :- पूर्वी सिंहभूम जिला के बिजली के तार चपेट में आने से पांच हाथी की मौत हो गई है. जिसमें तीन नर तथा दो मादा हाथी है.
इसे भी पढ़ें :- पश्चिमी सिंहभूम : जगन्नाथपुर में हाथी का शव बरामद, वन विभाग जांच में जुटी
google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0

घटना मुसाबनी वन क्षेत्र के ऊपरबादा के पोटाश जंगल की है. घटना की सूचना मिलने पर मुसाबनी वन क्षेत्र के रेंजर दिग्विजय सिंह वनपाल सुनाराम सबर समेत कई वनकर्मी घटनास्थल पहुंचे हैं. इस घटना की पुष्टि करते हुए वनपाल सुनाराम सबर ने बताया कि मुसाबनी वन क्षेत्र के ऊपरबादा के पोटाश जंगल में 33 kV बिजली की तार की चपेट में आने से पांच हाथियों की मौत हुई है। जिसमें तीन नर तथा दो मादा हांथी है.
