Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ थाना क्षेत्र के सोनुआ-लोंजो मुख्य मार्ग और बांसकाटा की ओर भाकपा माओवादी नक्सलियों ने रविवार की देर रात्रि बैनर और पोस्टरबाजी की है. नक्सलियों के पोस्टरबाजी करने की घटना की जानकारी होने के बाद ग्रामीण सहमे हुए हैं. साथ ही बैनर और पोस्टरबाजी की चर्चा पूरे क्षेत्र में फैल गई.
इसे भी पढ़ें :-
जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने रविवार की देर रात सोनुआ थाना अंतर्गत सोनुआ-लोंजो मुख्य मार्ग और बांसकाटा की ओर कई जगह बैनर व पोस्टरबाजी की है. बैनर पोस्टर के माध्यम से नक्सलियों ने 2 से 8 दिसंबर तक PLGA का 23 वीं वर्षगांठ मनाने का आह्वान किया हैं.
इसके साथ ही नक्सलियों ने कोल्हान वन क्षेत्र में सीआरपीएफ का एफओबी कैंप जब तक रहेगा तब तक माओवादी के बुबी ट्रैप भी रहेंगे का बैनर लगाया है. पीएलजीए (PLGA) में बड़ी संख्या में युवक और युवती की भर्ती करने, जनाधार को बढ़ाने, पार्टी पीएलजीए एवं क्रांतिकारी जन कमेटी का निर्माण व मजबूत करे और माओवादी मुक्त करने के बहाने अर्धसैनिक व पुलिस द्वारा कोल्हान के आदिवासी जनता पर थोपा गया अन्यायपूर्ण युद्ध के खिलाफ जन प्रतिरोध को आंदोलन तेज करने सहित अन्य बात लिखी गई है.
इधर, पोस्टरबाजी की सूचना मिलते ही सोनुआ थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर पोस्टर और बैनर जब्त कर साथ ले गई.