Saraikela: टाटानगर से हटिया के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन बर्निंग ट्रेन बनने से बाल-बाल बच गयी।घटना चांडिल-मुरी रेलखंड पर स्थित लेटेमदा स्टेशन का है। जहां टाटा-हटिया मेमू पैसेंजर ट्रेन रोज की भांति टाटानगर से हटिया के लिए रवाना हुई। ट्रेन लेटेमदा स्टेशन पर जैसे ही पहुंची लोगों ने इंजन के ऊपर पेंट्रो में आग जलते देखा।
ट्रेन के इंजन के ऊपर पेंटोग्राफ में आग लगने के बाद कुछ देर के लिए स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।ट्रेन पर सवार पैसेंजर ट्रेन से उतर गए थे। इसकी जानकारी मिलते ही रेलकर्मी हरकत में आए और स्थिति को संभालते हुए ट्रेन को आइसोलेट किया।समय रहते इसका पता चलने पर रेलकर्मी तत्काल हरकत में आए और इसके बाद मुरी से टीआरडी की टीम लेटेमदा स्टेशन पहुंची और सभी के प्रयास से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। इस संबंध में लेटेमदा के स्टेशन मास्टर ने बताया कि इंजन के बीच वाले पेंट्रो में आग लग गया था।इस घटना में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। कुछ देर बाद ट्रेन को आगे गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।