Chaibasa :- महिला कॉलेज चाईबासा की छात्राओं के द्वारा महिला कॉलेज के प्रिंसिपल ऑफिस का घेराव किया गया. छात्राओं का कहना है कि हॉस्टल के कॉमन रूम को कौशल विकास योजना के हाथों सौंप दिया गया है. जिससे छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें :- महिला कॉलेज चाईबासा में एन.एस.एस. सर्टिफिकेट वितरण समारोह का हुआ आयोजन, शशिलता सुरीन को चुना गया एनएसएस बेस्ट वॉलंटियर
प्रिंसिपल द्वारा हॉस्टल के कॉमन रूम को कौशल विकास योजना को सौंपने की घटना को एआईडीएसओ पश्चिमी सिंहभूम कड़ी निन्दा की है. साथ ही मांग किया है कि कॉलेजों की आधारभूत संरचनाओं की कमियों को दूर किया जाए और हॉस्टल के कॉमन रूम को संस्थाओं को न दिया जाए अन्यथा AIDSO छात्र संगठन इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगी.