Adityapur: आदित्यपुर 2 रोड नंबर 14 स्थित राम मंदिर परिसर में पूर्व पार्षद रिंकू राय पर सामुदायिक भवन संचालन कमेटी एवं नवयुवक दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा लगाए गए आरोपो को लेकर बैठक पूर्व पार्षद के द्वारा आयोजित की गई थी, लेकिन बैठक में नवयुवक दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों को आमंत्रित नहीं किए जाने पर बैठक हंगामा की भेंट चढ़ गई।
इसे भी पढ़े :-
जमशेदपुर : राम मंदिर परिसर में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन, किए गए 21 हजार दीप प्रज्वलित
गुरुवार शाम पूर्व पार्षद रिंकू राय द्वारा राम मंदिर परिसर में अपने समर्थन में सैकड़ो की भीड़ जुटाई गई थी, जहां पूर्व पार्षद पर दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष समेत सदस्यों द्वारा गबन संबंधित आरोप लगाए जाने को लेकर हिसाब-किताब देने के लिए बैठक आयोजित हुई, पूर्व पार्षद रिंकू राय द्वारा बताया गया कि वर्तमान दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष और सदस्यों द्वारा इन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है, पूर्व पार्षद ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हुए कहा की ये खुद दुर्गा पूजा कमेटी की चैयरमैन है, तमाम हिसाब किताब कमेटी के पास उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि मैदान से किराया वसूलने का आरोप सरासर गलत है, सार्वजनिक आयोजन होने के बाद मैदान की साफ -सफाई के लिए शुल्क लिया जाता है ,जिसे उगाही कहा जा रहा है. वहीं सामुदायिक भवन कमरे को जिंदल कंपनी को दिए जाने के मुद्दे पर इन्होंने कहा कि निवर्तमान मेयर के निर्देश पर ही कामकाज के लिए उक्त कमरा उपलब्ध कराया गया है, जिसका ऑनलाइन किराया भी कंपनी द्वारा कमेटी को चुकता किया गया है.
बैठक का दुर्गा पूजा कमेटी अध्यक्ष ने किया विरोध
राम मंदिर परिसर के अंदर संपन्न हुए बैठक पर दुर्गा पूजा कमिटी के अध्यक्ष विनय कृष्ण राजू ने बयान जारी करते हुए कहा की राम मंदिर के परिसर के अंदर इस तरीक़े का बैठक कैसे हो सकता है, क्या इस बैठक के लिये प्रशासन से आदेश लिया गया था. और इस बैठक में दुर्गा पूजा कमिटी आमंत्रण नहीं देकर इन्होंने विवाद को और बढ़ाने का काम किया. दुर्गा पूजा कमिटी ने पहले शांतिपूर्ण बैठक कर सर्वसम्मति से सामुदायिक भवन का चाभी महिला कमिटी के अध्यक्ष लीलावती देवी को सौंपने का निर्णय लिया पर वर्तमान कमिटी ने पुरानी हिसाब देने की जगह विवाद करने पर लगे है. बैठक में मौजूद निरंजन मिश्रा ने जब अपनी बात रखते हुए नई कमिटी के गठन का प्रस्ताव रखा साथ ही पिछले 10 वर्षों का हिसाब दिखने को कहा तो बैठक बुलाने वाले लोगों ने माइक बंद कर दिया जिससे निरंजन मिश्रा के समर्थकों ने इसका विरोध किया जिससे वर्तमान कमिटी के कुछ लोग निरंजन मिश्रा के साथ हथा पाई करने पर उतर गए.
http://जमशेदपुर : राम मंदिर परिसर में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन, किए गए 21 हजार दीप प्रज्वलित