Jamshedpur : अमर शहीद निर्मल महतो की 73 वीं जयंती है. इस मौके पर राज्य भर में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है. जमशेदपुर के कदमा उलियान स्थित निर्मल महतो के समाधि स्थल पर उन्हें नमन करने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद विद्युत वरण महतो, ईचागढ़ विधायक सविता महतो सहित आम से लेकर खास का दिनभर आते रहे. इसके अलावा अलग- अलग राजनीतिक दलों के लोग भी बिष्टुपुर चमरिया गेस्ट हाउस से लेकर समाधि स्थल पर जुटते रहे.
इसे भी पढ़े:-
जमशेदपुर में विजय दिवस पर निकली गई शौर्य यात्रा, शहीद स्मारक स्थल पर दी गई श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शहीद निर्मल महतो के जीवनी से प्रेरणा लेने की बात कही. साथ ही उनके साथ बिताए समय को याद किया. उन्होंने स्व. निर्मल महतो को झारखंड आंदोलन का अग्रणी नायक बताया. साथ ही पंडित मदन मोहन मालवीय, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी और प्रभु ईसा मसीह के जयंती पर उन्हें नमन किया.
वहीं स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्व. निर्मल महतो को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें महाजनी प्रथा उन्मूलन का सबसे बड़ा नायक बताया और उनके सपनों का झारखंड बनाने का संकल्प लिया. जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने बिष्टुपुर चमरिया गेस्ट हाउस के समीप स्थित स्व. निर्मल महतो की प्रतिमा पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके सपनों का झारखंड बनाने का प्रण लिया.
उन्होंने बताया कि जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए अलग झारखंड राज्य का गठन हुआ और निर्मल महतो ने अपनी शहादत दी वह आज भी अधूरा है. साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को भी नमन किया. श्री महतो ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के कारण ही अलग झारखंड राज्य का सपना साकार हुआ. आज दोनों महापुरुषों की जयंती के मौके पर पूरा राज्य उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है.
http://जमशेदपुर में विजय दिवस पर निकली गई शौर्य यात्रा, शहीद स्मारक स्थल पर दी गई श्रद्धांजलि